1 मानव जीवन मिलना मुश्किल ,मन जगदीश रहें
खूब सँवारें सत्कर्मों से,फिर आभार कहें ।
2 एक भरोसा तेरा ही है,तुम ही बन्धु सखे
तुम बिन अन्य नहीं है दूजा ,प्रभु वर लाज रखे ।
3 साल पुराना सबसे कहता,तुम सब खुश रहना
मात पिता को खुश रख करके,बनाना तुम गहना।
4 जाते जाते बीता दिन भी ,यह सबसे कहता
हर पल सावधान रह देखें,समय सरित बहता ।
5 दुनियां के हर प्राणी में तो प्रभु का वास रहे
जिसको भी यह ज्ञान रहे तो,सत पथ वही गहे
6 नए वर्ष की पावन बेला, नित नव जोत जले
सबके मन में सद्भाव रहे,अन्तस् प्रीत पले।
7 उलझन अपनी छोड़ो अब तुम,प्रभु की शरण गहो
तब ही सुख चैन मिले तुमको ,उनके चरण रहो ।
8 सब विधि सक्षम होता मानव,फिर भी दुख सहता
कर्म बिना कोई राह नही , क्यों आलस करता ।
9 अल्प समय का जीवन है यह,कर्म करो अपना
ऐसा कुछ हमको करना है,सच होवे सपना।
10 विदा हुआ जो साल पुराना,वह तो चला गया
दुआ करें हम सब मिल करके,शुभ हो साल नया ।
,
No comments:
Post a Comment