1 छोड़ना मत आस का दामन,रुक जाएगी रात
उम्मीद का सूरज उगे तो, बनती बिगड़ी बात।
2 छम छम करती आँगन में यह, धूप नाचती आय
पल में नीचे पल में ऊपर,सबके मन को भाय ।
3 सुनो दिखाना है हम सबको,अब ना मानें हार संकल्पों के साथ बढ़ें हम,देखे ये संसार ।
4 सम्बंधों को पावन रख ले ,यह है अच्छी बात
प्रेम भाव का पर्व अनूठा,लाया है सौगात।
5 नया साल आया है देखो,खुशियां लेकर साथ
सबके सिर पर रहे हमेशा,इष्ट देव का हाथ ।
6 किसका यह त्यौहार नपूछो,करना नहीं विचार
आनंद पर्व यह आया है, खुशी मनाओ यार 🙏🏻
7 वक्त दीजिये रिश्तों को भी,सींचे उनमें प्यार
बुरे वक्त में साथ रहे बस,अपना ही परिवार ।
8 जाति धर्म से मुक्त रहें हम,सबसे ऊपर देश
इसकी मिट्टी में हम पलते,सुन्दर है परिवेश ।
9 मन के धागों का यह रिश्ता,हर पल मन हरषाय
टूटे नहीं प्रीत का बंधन,जीवन भर चल जाय ।
10 नित्य गगन से उगता सूरज,देता खूब प्रकाश
देखे इनकी कर्म निष्ठता ,नत मस्तक आकाश ।
No comments:
Post a Comment