1 सादर वंदन आप सभी को,भली करे भगवान
प्रातः वंदन सुधि जनों को,सबका हो कल्यान ।
2 रिद्धि सिद्धि के संग विनायक ,सदा विराजें द्वार
प्रेम भाव से रहें हमेशा , हो सुखमय परिवार ।
3 मंगलमय हो जीवन सबका, आपस मे हो प्यार
करें कामना नए वर्ष में, सुख मय हो संसार ।
4 जीवन का हर दिन हो जगमग,पूनम सी हर रात
तारे लाएं रोज शाम को , खुशयों की बारात।
5 खिलें सदा तेरे आँगन में,आशीषों के फूल
कांटे पथ में कभी न आएं,जीवन हो अनुकूल ।
6 हाथ मिलाना गले लगाना,अगर न मन को भाय
मंगल तिलक सजा दो माथे,नेह के रंग डुबाय ।
7. शब्द निवेदन करती हूं,होकर बहुत विनीत
यादों की गलियों में फिरती, खोजूं तुमको मीत ।
8 लगे है मन भावन यह भोर,गूंजे है संगीत
मन का कोयल कुहक रहा है,आ जाओ मीत ।
9 देख बेटियां छत्तीसगढ़ की ,घूमे देश विदेश
प्रेम शांति का परचम थामे, आईं हैं परदेश।
10 अपनी मिट्टी अपनी बोली भाषा,पर हमको अभिमान
अपनत्व प्रेम सद्भाव संग,करती है सम्मान ।
No comments:
Post a Comment