1 बदले अगर इरादे तो भी ,अपने वादों का रख मान
सोच समझ को यह दिखलाता,शब्द ब्रह्म है रखना ध्यान ।
2 नहीं बरतना इतनी सख्ती,जो टूटे सबके अरमान
इतना कोमल भी मत बनना,ले लें कोई अपनी जान ।
3 हरियाली से इनकी अनबन,कटे पेड़ जंगल वीरान
नदी ताल सब हुए विषैले,धरती माता मन हैरान ।
4 सुनो देश के कर्णधारों,सच झूठ की करो पहचान
इस धरती का कर्जचुका दो,सोच समझ कर दो मतदान।
5 श्वांस श्वास का मोल चुका दें,ऐसा हो दिल में अरमान
कौन हितैषी कौन लुटेरा,इस पर रखना सारा ध्यान।
6 लील रहे है शहर गाँव को,करते हैं हम बहुत विकास
होते नीर समीर प्रदूषित, होगा कब इसका आभास ।
7 धुंआ उगलती चिमनियां हैं ,फैला है रोगों का जाल
जल थल वायु हो गए दूषित, ,सबका बहुत बुरा है हाल।
8 मुश्किल चाहे जितनी आये,साहस हो जिसका हथियार
मुश्किलें भी टिक नहीं पाती,खूब करें उन पर ये वार ।
9 हवा किसी की सगी नही है,मौसम संग बदलती रूप
तपन भरी होती गर्मी में ,ठंडी में खा जाती धूप ।
10 हवा बांटती रहती सिहरन,धूम मचाती रहती ठंड
कम्बल ओढ़े मौसम रहता,हुआ ठंड को बहुत घमंड।
No comments:
Post a Comment