Tuesday 26 March 2019

लावणी छन्द -10

1   नही क्षमा की गुंजाइश है,कर्म रेख पर चलना है
कर्म लेख से किस्मत बनता, हमको यही समझना है ।

2  
बात समझ लें इतनी सी तो,जीवन सबका बनना है
भाव बिना भक्ति नहीं होती,कर्म साधना करना  है।

3  खड़ा पेड़ जो बिन टहनी के,ठूंठ बना रह जाता है
    क्रूर मनुज का दुर्व्यवहार,उसका दिल दहलाता है ।

4मानव की लालच का मारा, नहीं विवश बन पाता है
आशा का दामन थामे तरु , फिर से वह हरियाता है ।

5लाख मुसीबत आये फिर भी,जुड़ा जड़ों से जो रहता
     रखे भरोसा खुद पर जो भी,हार नहीं वह पाता है ।

6  देव सहायक उसका बनकर,गगन पुष्प बरसाता है
   कठिन लड़ाई लड़ कर जीते, जीवन पर्व मनाता है ।

  7 जो ना हारे अंतर्मन से, साधक वह बन जाता है
उस पर सूरज छाया करता,बादल जल बरसाता है ।

No comments:

Post a Comment