Monday 15 July 2019

गीतिका क्रमांक --6

छन्द उल्लाला  --सम मात्रिक छन्द
13  -13 मात्रा  (लघु गुरु ) यह दोहे का विषम चरण है

तेज नदी की धार है,   हिम्मत की पतवार है
प्रभु का करना ध्यान है, जग का तारणहार है ।

उस पर ही विश्वास है ,  महिमा अपरम्पार है
पल पल शक्ति दे हमको ,करते हम आभार हैं।

कर्म हमारे सार हैं ,       मिले हमे दिन चार हैं
दुख में यह बेजार करे  , सुख में खुशी हजार है ।

कर्म ही सुख की कुंजी , प्यार गले का  हार  है
प्रीत अगर न हो मन में ,जीवन यह बेकार है ।

भारत देश महान है , खुशियों का आगार है
होते अतिथि देव यहाँ , हर घर में सत्कार है।

डॉ चन्द्रावती नागेश्वर
कोरबा  छ ग

    
मुक्तक लोक,चित्र मंथन,समारोह-266,बुद्धवार,17.07.19
समारोह अध्यक्ष- आद.पुनीता भरद्वाज जी
समारोह संचालक आद.श्यामल सिन्हा जी
व आद.ओम जी मिश्र अभिनव जी व आद.सुधा अहलुवालिया जी

निकल पड़ी है देखो नारी,       करने को अपना उद्धार
शंख नाद करती निकली वह ,रिपु से लड़ने बिन तलवार।

खोने को कुछ बचा नहीं है ,     पांव बेड़ियाँ चारों ओर
पग पग पर गहन घोर अंधेरा ,दूर कहीं खोया है भोर ।

नहीं रोकना राह हमारी ,       बनी  हैं दुर्गा सिंह सवार
लगा दांव पर अस्मत अब तो , मिला घात है बारम्बार।

रौंदी जाती नन्हीं कलियां ,      खूब मचा है हाहाकार
कोख नहीं सुरक्षित माता की ,जन्में तो जीवन है भार।

नहीं किसी से बैर रखें हम , जीवन भारतो बांटें प्यार
धूप हवा रात चांदनी तो,भगवन के सबको उपहार।

सारी बंदिश हम पर क्यों है ,  रहे दूर दिल्ली दरबार
मानव -मानव में भेद रखें ,करना इस पर हमें विचार ।

डॉ चन्द्रावती नागेश्वर
कोरबा छ ग

No comments:

Post a Comment