Monday, 21 December 2020

लघुकथा श्रृंखला --क्रमांक- 25 --लगन गठरी"

लघुकथा समारोह 48/ प्रथम
दिनांक 22, 12, 2020
संरक्षक आदरणीय नीरव जी,एवम लघुकथा प्रेमी मित्रों को सादर  ----प्रेषित 

शीर्षक - "लगन गठरी"
 कोमल प्रसादजी आज लगन गठरी बनवाने  पंडित जी औरअपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपने इंजीनियर बेटे सौरभ और प्रणीता की शादी की "लगनगठरी  " बनवाने  योगेश जी के घर आये हैं।
घर मे बड़ी चहल पहल है ।स्वागत सत्कार और भोजन के बाद  पंडित जी ने वर -कन्या के लिए लगन गठरी बनाई ।
 सौरभ ने प्रणीता को किसी  विवाह समारोह में देखा तब से उसे पसन्द आई थी। प्रणीता BSC पास सुंदर, सुशील मृदुभाषी और सजातीय लड़की है । परिवार के सभी लोगो ने उसे पसन्द कर लिया।तीन महीने  पहले सगाई भी हो  गई।
       योगेश जी अपनी लाडली बेटी को अपने सामर्थ्य भर गहने ,कपड़े, गृहस्थी का सामान देने की व्यवस्था कर लिया है।लड़केके पसन्द की कार
भी बुक कर दिया है। वेअपने पैतृक गांव से शादी करना चाहते है । ऐसा सगाई में ही बता दिया था। बस लगन गठरी बनाने की औपचारिकता के बाद विवाह की रस्म शुरू होनी है।
   दोनो पक्ष के निमंत्रण कार्ड बांटे जा चुके हैं ।कोमलचन्द जी ने कहा- हम गांव देहात में बारात नहीं लाएंगे । आपको पास के शहर के प्रेम भवन  से  शादी करनी पड़ेगी। हमने आपसे दहेज में कोई चीज नहीं मांगी है ।  बारात के आने जाने की व्यवस्था तो आपको करना है । लड़का पुणे में अच्छी कम्पनी में जॉब करता है । 
अपनी बेटी के लिए तीन बेडरूम का फ्लैट भी पुणे में जरूर बुक करवा दीजिएगा।      
                 योगेश जी ने उसी वक्त कहा -- कोमल जी मुझे आपके घर  से रिश्ता नहीं करना  है। शादी के पहले आपकी ये मांग है ,तो बाद में क्या होगा ?
  ये रही सगाई की साड़ी और अंगूठी।   वापस ले जाइए ।मुझे माफ़ कीजिये।

   कोमलजी के पिता ने कहा-- आप लड़की वाले होकर सगाई तोड़ रहे हो।
जाति समाज में आप लोगों की  बहुत बदनामी होगी ।हमने अपने लिए तो कुछ नहीं मांगा ।आपकी बेटी की सुविधा के  लिये कहा है।

  योगेश के  छोटे भाई कीर्तन ने कहा -
भैया हम लड़की वाले हैं सगाई  तोड़ने से लड़की की शादी में आगे चल कर बहुत मुश्किलें आएगी।
  योगेश --- बेटी मेरी है ,बदनामी मेरी होगी। इसकी चिंता आप में से किसी और को करने की जरूरत नहीं है। मेरे बेटे ने पुलिस थाने में फोन कर दिया है। 
         दोनो पक्ष के जाने माने लोग यहां मौजूद हैं । समाज  की अगली मीटिंग में शिकायत दर्ज होगी   कि समाज में दहेज जैसी कुरीति आप।जैसे लोग शुरू कर रहे हो ।
डॉ चन्द्रावती नागेश्वर
रायपुर ,छ ग
------/-/-----------------/-/--------------/-------++----+++

No comments:

Post a Comment